आडसर गांव में गिरे ओले, मौसम हुआ खुशनुमा, देखें वीडियो
शनिवार को मौसम ने एकबार फिर से पलटा खाया, दिनभर तेज गर्मी के बाद कई गांवो में बादल मेहरबान हुए।
मोमासर के निकटवर्ती ग्राम आडसर में बरसात के साथ चने के आकार के ओले गिरे। वही मोमासर में मामूली बूंदा बांदी से ही ग्रामीणों को संतोष करना पड़ा। हालांकि बाद में उमस और ग्रर्मी ने ग्रामीणों को परेशान किया।
शनिवार और रविवार को बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़ जिलों ने तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
[yotuwp type=”videos” id=”4HYqAEZgJmg” ]