विश्व पर्यावरण दिवस पर अणुव्रत समिति मोमासर द्वारा पौधारोपण
अणुव्रत समिति मोमासर के द्वारा 05 जून 2021 को गांव के श्री भोमियाजी मन्दिर परीसर,ईचरज देवी पटावरी रा.बा.उ.मा. वि., राजकीय आदर्श उच्च मा. विद्यालय. मोमासर में वृक्षारोपण किया गया।
ग्राम सरपंच व समिति कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सरिता संचेती, अणुव्रत विश्वभारती कार्यसमिति सदस्य व मन्त्री राकेश संचेती, अध्यक्ष किरण पटावरी जैन, पूर्व अध्यक्ष श्री गजानन्द प्रजापत, उपाध्यक्ष श्री बीरबल कुमार, मंजू सेठिया, हरचन्द ढबास, रणजीत पटावरी, बनवारी लाल प्रजापत,बाबूलाल डेलू, नानकराम प्रजापत द्वारा किया गया समिति के इस वृक्षारोपण अभियान में आर्थिक सहयोग श्रीमति मुल्तानी देवी धर्मपत्नी स्व.श्री सम्पतमल संचेती एवं स्व.कानीदेवी धर्मपत्नी स्व.श्री मोहन लाल पटावरी के परिजनों का रहा