राजस्थान में 98 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 1229 पर, 2 की ओर मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है, शुक्रवार को प्रदेश में इस संक्रमण के 98 नए मरीज मिले, राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 1229 हो चुकी है। शुक्रवार को अजमेर में 9, जयपुर में 8, जोधपुर में 38, टोंक में 22, नागौर में 6, कोटा में 6, झुंझुनू में 1, दौसा में 1, झालावाड़ में 1 ओर जैसलमेर के ईरानी केम्प में 6 नए मरीज मिले। वही शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते जयपुर ओर जोधपुर में एक एक मौत हुई।
शुक्रवार से प्रदेश में रैपिड किट से जांच शुरू कर दी गयी, इज़के साथ ही देश मे रैपिड जांच शुरू करने वाला राजस्थान पहला राज्य भी बन गया। पहले दिन इस कीट से 52 जांच की गई और सभी नेगेटिव पाई गई।