मोमासर – पर्यावरण दिवस पर जन्मदिन मनाया अनूठे अंदाज में
समाज सेवी मनफूल गोदारा द्वारा अनूठी पहल
मोमासर के पूर्व सरपंच स्व. श्री रामूराम जी गोदारा के सुपुत्र एंव सामाजिक कार्यकर्ता मनफूल गोदारा के जन्मदिन पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आज खेल मैदान मोमासर में पौधे लगाए गए।
गोदारा ने समाज को संदेश दिया कि वो इस कोरोना महामारी के चलते समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया जन्म दिन पर पार्टी ना कर पेड़ लगाए जिसमे पर्यावरण और हमारे लिए अच्छा रहेगा ।
पेड़ लगाने में सहयोग रहा ग्राम पंचायत मोमासर के उपसरपंच जुगराज जी संचेती प्रभु राम जी गोदारा ,जतन लाल जी मेघवाल, सुगना राम प्रजापत, जगदीश बेरा शंकर गोदारा, आसू राम नैण, रणजीत गोदारा, बाबू लाल गर्ग आदि ने मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाकर समाज को संदेश दिया कि सभी पेड़ लगाए और अपने पर्यावरण को बचाये ।