पंचायत भवन दूसरी जगह बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आन्दोलन की दी चेतावनी
बज्जू :- बज्जू उपखंड की नवसर्जित ग्राम पंचायत फूलासर छोटा का पंचायत भवन अब राजनीति रूप लेने लगा है जिसको लेकर शुक्रवार को फूलासर छोटा के दर्जनों लोगों ने बज्जू उपखंड कार्यालय के आगे प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपंकर आन्दोलन की चेतावनी दी। फूलासर छोटा के रामनिवास तेतरवाल व ठेकेदार रामचन्द्र ने बताया कि फूलासर छोटा पंचायत भवन बनाने के लिए पूर्व में 100 बीघा जमीन 3-5 सीडब्लुबी में कटी हुई है,मगर पंचायत भवन उस जगह नही बनवाकर दुसरी जगह मात्र डेढ बीघा भूमि में बनाई जा रही है जहां पर आबादी भी नही है और 80 प्रतिशत से ज्यादा पंचायत लोगों के लिए उपयुक्त स्थान भी नही है। ग्रामीण सुनिल खिचड़ व गोपीराम मेघवाल ने बताया कि इस सबंध में उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी भी गुरूवार को फूलासर छोटा पहुंचे थे तब भी भारी तादाद में ग्रामीणों ने समस्या के बारे में अवगत करवाया था जिसके बाद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है और मौके पर काम चल रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को बताया कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नही हुआ तो दो पक्षों में टकराव भी हो सकता है। इस दौरान उपसरपंच लुंगा देवी,कानाराम मेघवाल,जगदीश खिचड़,भोजाराम,विकास व शंकर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।