बैंक मैनेजर पर तानी पिस्तौल, और लूट ले गए लाखों रुपये
बैंक में प्रवेश करते ही तान दी पिस्तौल
वारदात गांव की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में हुई। आरोपियों में से दो ने बैंक में प्रवेश किया जबकि एक बाहर ही उनका इंतजार करता रहा। दोनों ने मैनेजर पर पिस्तौल तानने के बाद कैश काउंटर की जानकारी ली। इनमें से एक ने कैश काउंटर से रुपए एकत्र किए और कार में सवार होकर श्रीगंगानगर की ओर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही करवाई नाकाबंदी
घटना के ठीक बाद मैनेजर ने इसकी सूचना सादुलशहर पुलिस को दी। इस पर पूरे इलाके में नाकेबंदी करवा दी गई। मौके पर पहुंचे सीओ ग्रामीण भंवरलाल, तहसीलदार हरीश टाक और पुलिसदल ने जांच शुरू की । बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट की राशि पांच लाख से सात लाख के बीच हो सकती है।