बीएसएफ का सफल ऑपरेशन, भारत पाक बॉर्डर पर पकड़ी 270 करोड़ की हिरोइन
भारत-पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan Border) पर पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार को तेज बरसात व धूल भरे तूफान के बीच 54 पैकेट नशीला पदार्थ हेरोइन का पकड़ा है। इसकी पुष्टि (BSF) सीमा सुरक्षा बल के बीकानेर सेक्टर के डीआईजी ने की है।
बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ की 127 वी बटालियन के जवानों ने खाजूवाला तहसील के अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर बन्धली पोस्ट पर हो रही तेज बरसात व धूल भरी आंधी के बीच पाकिस्तान की और से भारतीय सीमा की और पीवीसी पाइप के माध्यम से भेजे जा रहे हेरोइन के 54 पैकेट नशीला पदार्थ पकड़ा है। पीवीसी पाइप से हेरोइन को भिजवाने वाले पाकिस्तान तस्कर मौके से फरार हो गए।
रात को जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे और इसी दौरान सीमा पर आंधी तूफान बरसात के बीच पीवीसी पाइप के टुकड़ो मे एक -एक किलो हेरोइन के पैकेट डाले गए और उन्हे मजबूत कपड़े से बांधकर इन्हे 54 पाइप के टुकड़ो से भारतीय सीमा की और धकेला गया।
उन्होने बताया कि संभवतया भारतीय तस्करों को निशानदेही दी होगी तभी इसी जगह से हेरोइन को भेजा जा रहा था। इस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिस पर मोके पर टीम सीमा पर पहुंची और इसका भंडाफोड़ कर दिया।
बल के अधिकारी मौके से पाकिस्तानी तस्करों को पकड़ते इससे पहले ही वे आंधी तूफान व बरसात का फायदा उठाकर भाग गए। जवानों ने उनका पीछा भी किया लेकिन वे भागने में सफल हो गए।
पकड़े गए 54 पैकेट का वजन करीब 56.630 ग्राम है। जबकि इसकी बाजार कीमत करीब 270 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
उन्होने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी अभी इसकी जांच कर रहे है।