मोमासर में अघोषित कटौती, लाइन दुरस्त करने को काटी बिजली
मोमासर में मंगलवार रात को आई आंधी के कारण विद्युत विभाग की लाइनों को दुरस्त करने के लिए सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर शटडाउन लिया गया था। इस बारे में जब मोमासर 132 केवी जीएसएस के जेईएन महेश कड़ेला से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि आंधी और बरसात के बाद लाइनों को दुरस्त करने के लिये मोमासर जांच के जीएसएस से शटडाउन लिया गया है।
जेईएन ने बताया कि जैसे ही कार्य पूरा हो जाएगा, बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।