स्व.पद्माबाई के अंतिम संस्कार व तीज नहावन कार्यक्रम में शामिल हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
स्व.पद्माबाई के अंतिम संस्कार व तीज नहावन कार्यक्रम में शामिल हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
कोंडागांव :- कोंडागांव जिले के ग्राम बफना निवासी 126 वर्षीय पद्माबाई कौशिक का निधन दिनांक 30 मई को हो गया था स्वर्गीय पद्माबाई के अंतिम यात्रा व बुधवार को उनके तीज नहावन कार्यक्रम मे पीसीसी चीफ व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान,शहर कांग्रेस अध्यक्ष व कोंडागॉव नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष तरुण गोलछा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन सहित जिला कांग्रेस के कई पदाधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान मोहन मरकाम ने शोकाकुल परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए दुख साझा किया व उनके साथ भोजन भी किया।