♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शासन द्वारा दिये जाने वाले फ्री राशन में विक्रेता कर रहे घोटाला, प्रशासन बना मोन

शासन की फ्री राशन योजना मै कुछ बिक्रेता भ्रष्ट्राचार कर के कर रहे सरकार को ही बदनाम

देवरी – मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना लाकडाउन को लेकर मजदूर गरीब मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति को देखकर उनके परिवार के भरण पोषण के लिये 5 माह का फ्री राशन बाटने की घोषणा कर आदेश जारी कर चुके है ।
जिस आदेश अनुसार तीन माह अपैल मई जून का फ्री राशन मुख्यमंत्री के आदेश पर राज्य सरकार द्वारा तथा दो माह का फ्री राशन केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री के आदेश पर बाटा जाना है जिसकी देख रेख व मानीटिरिग करने के लिये मुख्यमंत्री द्वारा सभी कलेक्टर को निर्देश दिये गये है कि ग्राम स्तर पर पंचायत अधिकारी व राजस्व के साथ खाद्य अधिकारी की जिम्मेदारी होगी यदि कही भी कोई बिक्रेता फ्री राशन वितरण मै यदि लापरवाही करता है तो उसपर सख्त कार्यवाही की जाये वही मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी एक कार्यक्रम दौरान स्पष्ट कडे शब्दो मै कह दिया है कि गरीबो को दिये जाने वाले फ्री राशन मै यदि कोई भी विक्रेता लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सीधे एफ आई आर करे गरीबो को दिये जाने वाले राशन मै किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी मगर सागर जिले के देवरी क्षेत्र मै कुछ ओर ही देखने मिल रहा है जहां पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के द्वारा दिये जाने वाले फ्री राशन मै कुछ बिक्रेता खुले तौर पर भ्रष्ट्राचार करते नजर आ रहे है व प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री की योजना व आदेशो को पलीता लगाते नजर आ रहे है।
हम बात कर रहे है देवरी क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य दुकान बेलढाना की जहां के विक्रेता बिनय दीक्षित है व सेल्समेन श्रीराम दीक्षित है जिनकी ग्रामीणो द्वारा बताया गया है कि राशन दुकान मै मात्र दो माह फरवरी मार्च का राशन बाटा गया है जो कम तौल का बाटा गया है व राशन दुकान महीने मै मात्र दो दिन खोली जाती है जिसको दो दिन मै मिल जाता है तो ठीक है नही तो फिर बाद मै किसी को नही बाटा जाता है वही ग्रामीणो मै संतोष राय जमना अहिरवार दयाली अहिरवार ओमकार प्रजापति छैकोडी प्रजापति परसोत्तम पटेल खुमान पटेल तरवर पटेल अर्जुन प्रजापति क्रांति अहिरवार कोमल अहिरवार धन सींग कांछी परमलाल अहिरवार चेतराम अहिरवार आदि ने बताया कि हम लोगो को अभी फरवरी मार्च का राशन दिया गया है फ्री राशन अभी तक नही बाटा गया है जबकि जून माह आ गया है वही विक्रेता द्वारा हम लोगो के राशन पर्ची पर अपैल मई तक का फर्जी तरीके से राशन चढा दिया गया है कि हम लोगो को वितरण किया जा चुका है हम लोगो को शासन द्वारा दिये जाने वाला राशन मिला ही नही है और राशन पर्जी में मिलना बताया जा रहा है सीधे दो माह के फ्री राशन मै फर्जी बाडा किया जा रहा है और देवरी प्रशासन चुप्पी साध के बैठा हुआ है वही बिक्रेता के सेल्समेन श्री राम दीक्षित का कहना है कि राशन राशन बाटा जा रहा है ऐसा ही देवरी के शासकीय उचित मूल्य दुकान महाराजपुर का मामला है जहां पर विक्रेता श्याम मुरारी राजोरिया द्वारा मार्च के महीने का राशन बाटा ही नही गया और सभी राशनपर्ची यो पर चढा दिया गया कि वितरण हो चुका है वहां के शांतिनगर एरिया के ग्रामीणो मै दौलत अहिरवार सुख लाल गनेज जनकू सीता मिठठू सेवराज मुन्ना आदि ने बताया कि मार्च महीने का राशन दिया नही गया व फ्री राशन में भी अपैल माह के पैसे लिये गये है अब सवाल यह उठता है कि सरकार जब फ्री राशन देने की घोषणा व आदेश जारी कर चुकी है व एक मंत्री द्वारा ऐसे भ्रष्ट्राचार करने वाले विक्रेता ओ पर एफआईआर की बात कर रहे है तो इसके बाद भी देवरी मै ऐसे भ्रष्ट्राचारी बिक्रेता ओ को सरक्षण क्यो आखिर इन पर प्रशासन को कार्यकार्यवाही करने में क्या दिक्कत हो रही है जो गरीबो के राशन मै खुले आम भ्रष्ट्राचार कर रहे है और इसके बाद भी प्रशासन को सब जानकारी होने के बाद भी चुप्पी साध के बैठना ग्रामीणजन को बड़ा ही शंसय का विषय पैदा कर रहा है क्या ग्रामीणो का प्रशासन पर से भरोसा ही उठ जायेगा या प्रशासन के अधिकारी सोयी हुई नींद से जागकर ऐसे विक्रेता लोगो पर सख्त कारवाही करेगे


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000