गांवों में हुई बारिश, गर्मी से राहत, मौसम खुशनुमा, देखें वीडियो
बुधवार सुबह मौसम ने फिर से अपना मिजाज बदला, मोमासर, आडसर, भादासर, सत्तासर, बंधनाऊ से लेकर सरदारशहर तक सुबह सुबह हुई बारिश ने मौसम में ठंडक हो गयी। गांव के पवन सैनी के अनुसार गांव में 5 से 7 अंगुल तक बरसात हुई। बरसात होने से अगेती खेती वालों के लिए फायदेमंद है।
[yotuwp type=”videos” id=”5U1RiE0zxvI” ]