जाने आज का राशिफल पँ. श्रवण भारद्वाज के साथ – मंगलवार, जून 01, 2021
जाने आज का राशिफल पँ. श्रवण भारद्वाज के साथ –
मंगलवार, जून 01, 2021
मेष – जीवनसाथी के प्रति प्रेम और सम्मान भाव में वृद्धि होगी। नौकरी और व्यापार को लेकर परेशानियाँ हल होने की सम्भावना है। ऑफिस में आपका व्यवहार सबके प्रति काफी अच्छा रहेगा। नयी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो सफलता मिल सकती है। पहले की गयी मेहनत का सकारात्मक परिणाम आपको मिलेगा। आर्थिक स्थिति बेहतरीन रहेगी।
वृष – कार्यक्षेत्र में पदोन्नति को लेकर चर्चा चल सकती है। कारोबार में कुछ नवाचारी प्रयोग करेंगे। आप लोगों के सामने अपने व्यक्तित्व को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का प्रयास कर सकते हैं। किन्तु ये ध्यान अवश्य रखें की लोग आपके गुणों को योग्यता से अधिक महत्व देंगे। परिवार और समाज के लोग आपकी प्रशंसा करेंगे।
मिथुन – देर रात तक सिनेमा और वेबसीरीज का आनन्द ले सकते हैं। दैनिक पूजा-जप के लिये समय अवश्य निकालें। आपके निर्णयों पर नजदीकी लोग ही प्रश्नचिन्ह लगा सकते हैं। अपनी गलतियों से सीखने का प्रयास करें। लेकिन उसे लेकर मन में ग्लानि का भाव भी आपके लिये हितकर नहीं है। आवश्यक कार्यों को दोपहर से पूर्व पूर्ण कर लें।
कर्क – अपने विचारों को दूसरों के ऊपर न थोपें। किसी मित्र को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सामाजिक दूरी व अन्य नियमों में ढील करना नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का पालन करें। अज्ञात भय से ग्रस्त हो सकते हैं। अनजान लोगों पर सहज विश्वास न करें।
सिंह – संगीत और बॉलीवुड इण्डस्ट्री से जुड़े लोगों को बेहतरीन मौके मिल सकते हैं। व्यवसाय में आ रहे प्रतिरोधों को चतुराई से दूर कर लेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों की ख्याति बढ़ेगी। ऑफिस के षडयन्त्रों को दूर करने में सफल रहेंगे। आज आप क्रिएटिव विचारों से धनी रहेंगे और इसका लाभ आपको हर जगह प्राप्त होगा।
कन्या – लोग आपसे सलाह और उपदेश की अपेक्षा रखेंगे। बॉस आपको कोई बड़ा कम सौंप सकते हैं। अटके हुए कार्यों को शुरू करने का दबाव रहेगा। जीवनसाथी के साथ कहीं दूर की यात्रा की योजना बना सकते हैं। उधार दिया हुआ धन आज वापस मिलने के योग बन रहे हैं। नौकरों की गतिविधियों पर ध्यान दें।
तुला – पैतृक सम्पत्ति को लेकर कुछ विवाद जन्म ले सकते हैं। दिन की शुरुआत बेहतरीन रहेगी। विद्यार्थी उच्च शिक्षा और अध्ययन को लेकर उत्सुक रहेंगे। व्यवसायिक साझेदारों के साथ कोई डील करने से पहले उसे अच्छी तरह से समझ लें। जल्दी सफलता प्राप्त करने के लिये शॉर्टकट्स अपनाने से बचें। अपना मनोबल बनाये रखें।
वृश्चिक – वैवाहिक जीवन में कुछ अनबन हो सकती है। निराशाजनक विचारों से दूर रहें। आज महत्वपूर्ण निर्णयों को लेने से बचें। ज्यादा भावुक होना भी नकारात्मक हो सकता है। ऑफिस का तनाव का असर घर पर न पड़ने दें। नेटवर्किंग के व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है।
धनु – वकालत के पेशे से जुड़े लोगों को बड़े केस मिल सकते हैं। आपके सामाजिक सम्बन्ध मधुर होंगे। अपनी कार्यक्षमता को लोगों के सामने सिद्ध कर पायेंगे। आपका फोकस पूरी तरह से अपने काम पर होगा। आय में वृद्धि होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
मकर – कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारों में कटौती की जा सकती है। अधिकाधिक समय मनोरञ्जन और खानपान में व्यतीत करेंगे। शारीरिक कष्ट हो सकता है। छोटे बच्चों की परवरिश को लेकर थोड़े चिन्तायुक्त हो सकते हैं। अपने सिद्धांतों और विचारों से सम्झौता न करें।
कुंभ – इस समय आपको शान्तिपूर्ण तरीके से बिताने की सलाह दी जाती है। वाहन के मेंटीनेंस की आवश्यकता महसूस होगी। घर में सब कुछ अच्छा ही रहेगा। मीडिया और ऑनलाइन विज्ञापनों से लाभ उठा सकते हैं। अपने भीतर परिपक्वता विकसित करें। परिवार को खुश रखने के लिये मंहगी वस्तुओं को खरीद सकते हैं।
मीन – लोग आपकी मजबूरी और परेशानियों को दरकिनार कर सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण मीटिंग के कैंसल होने की सम्भावना है। घर और ऑफिस दोनों में सामंजस्य बिठाना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन आप इसे कर पायेंगे। अनावश्यक कारणों से दौड़भाग करनी पड़ सकती है। अपनी क्षमताओं का तटस्थता से अवलोकन करें और अतिरिक्त बोझ लेने से बचें।
पँ. श्रवण भारद्वाज
मोमासर – बीकानेर
8890785130