मोमासर – ढाणी में आग लगने से घरेलू सामान जला
आज श्रीडूंगरगढ समिति के गांव मोमासर की एक ढाणी में अचानक आग लगने से घर का पूरा समान जल कर राख हो गई। जीवराज पुत्र राम सिंह राजपूत की ढाणी में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगद ₹ 20700 रुपये जल कर राख हो गए, इसके अलावा घरेलू सामान भी जल गया।
उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि ग्राम पंचायत इस दुखदायक घटना में इन परिवारों के साथ हूं। सभी मिलकर इन परिवारों को संबल प्रदान करेंगे।
गांवो में ऐसी घटनाएं होने पर अग्नि शमन वाहन की आवश्यकता है। जिसका प्रयास जाारी है ।
मोमासर पटवारी ने मौके पर जाकर घटना का मुआयना किया