♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ना गलने-न मुड़ने-न फटने वाला आ रहा 100 रुपये का नया नोट

अब बहुत जल्द ही आपकी जेब में 100 रुपये का चमचमाता हुआ नया नोट रहेगा. 100 रुपये के इस नए नोट के बारे में कहा जा रहा है कि यह न तो फटेगा, न कटेगा और न ही पानी में गलेगा. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 100 रुपये के वार्निश लगे नोट जारी करने की तैयारी में है.
आरबीआई ऐसे 1 अरब नोट छाप रहा है. वार्निश लगे नोट उतारने के पीछे वजह नोटों को टिकाऊ और सुरक्षित बनाना है. हालांकि, अभी इसे ट्रायल के आधार पर जारी किया जाएगा. फील्ड ट्रायल सफल रहने के बाद वार्निश लगे नोट बाजार में उतारे जाएंगे और पुराने नोट धीरे-धीरे सिस्टम से बाहर कर दिए जाएंगे. बता दें कि यह जानकारी रिजर्व बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है.
बता दें कि इस वक्त बाजार में बैंगनी रंग का 100 रुपये के नोट पहले से मौजूद हैं. RBI अब वार्निश लगे 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा. यह नोट बैंगनी रंग का ही होगा. नए 100 रुपये के नोट की सबसे बड़ी खासियत होगी कि यह किसी भी तरह खराब नहीं होगा. हजार बार मोड़ने के बाद भी यह नोट कटेगा, फटेगा नहीं. 100 रुपये के नए नोट पर पानी का भी असर नहीं होगा, क्योंकि इन नोटों पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा. वार्निश पेंट वही है जिसका इस्तेमाल लकड़ी पर किया जाता है. मौजूदा नोट जल्दी खराब हो जाते हैं. ये जल्दी कट-फट जाते हैं या मैले हो जाते हैं.
यह नोट भी गांधी सीरीज का ही नोट होगा. इसकी डिजाइन भी बिल्कुल मौजूदा नए नोट की तरह होगी. वार्निश वाला नया नोट मौजूदा नोट के मुकाबले दोगुना टिकाऊ होगा. अभी 100 रुपये के नोट की औसतन उम्र ढ़ाई से साढ़े 3 साल है. वार्निश चढ़े नए नोट की उम्र करीब 7 साल होगी.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000