सॉरी मम्मी पापा, पुलसिकर्मी ने मेरा रेप किया, मैं सुसाइड कर रही हुँ
राजस्थान पुलिस फिर शर्मसार हुई है। श्रीगंगानगर जिले में एक विवाहिता ने पुलिस कांस्टेबल पर रेप का आरोप लगाकर नहर कूदकर जान दे दी। विवाहिता ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाकर आपबीती बताई। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
एफ माइनर नहर में कूदकर जान दी
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर कस्बे की 30 वर्षीय विवाहिता ने शुक्रवार को एफ माइनर नहर में कूदकर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर परिजनों से माफी मांगने के साथ ही मटीली पुलिस थाने के कांस्टेबल मनीराम चौहान पर रेप का आरोप लगाया है।
विवाहिता के वीडियो में आखिरी शब्द
विवाहिता ने अपने वीडियो में कहा कि ‘मैं बस आज जिंदगी खत्म करने जा रही हूं।
सॉरी मम्मी पापा, भइया-भाभी सबको। मैं आज अपने बच्चों को छोड़कर जा रही हूं, क्योंकि मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी हूं। मरने की वजह मनीराम चौहान है, जो पुलिस में है। मैं मनीराम चौहान और उसकी पत्नी की वजह से सुसाइड कर रही हूं। मनीराम चौहान ने मेरा बार बार दुष्कर्म किया। मुझे ब्लैकमेल किया। मेरा शारीरिक शोषण किया और उसकी पत्नी ने मुझे परेशान किया। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। सिर्फ और सिर्फ मनीराम चौहान व उसकी पत्नी जिम्मेदार है। बाय पापा, सॉरी आपकी बेटी’
कांस्टेबल मनीराम चौहान सस्पेंड
श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि आरोपित सिपाही मनीराम चौहान के खिलाफ मृतका के पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल वह पुलिस थाने से फरार चल रहा है। पूरे मामले की जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।