तेज अंधड़ से सौर उर्जा प्लेटें टूटी, दर्जनों पेड़ उखड़े
ग्रामीणों ने आर्थिक मदद की मांग की
बज्जू:- मंगलवार देर रात्रि को बज्जू उपखण्ड क्षेत्र के फुलासर व गोगड़ियावाला में आए तेज अंधड़ से खेतो में लगी सौर ऊर्जा प्लेटें व दर्जनों पेड़ उखड़ गए ।
किसान अखाराम ज्याणी ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि के आए तेज अंधड़ से ग्राम पंचायत गोगड़ियावाला के चको में लगी सौर ऊर्जा प्लेटें टूट गई वंही खेतो में लगे दर्जनों पेड़ भी उखड़ कर नीचे गिर गए । तथा कुछ ढाणियों में पशुओं के लिए बने छप्परे भी इस तूफान के भेंट चढ़ गए। अखाराम, जेठाराम, मंगतूराम , मगनलाल सहित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मंगलवार रात्रि को आए इस तूफान से हुवे नुकसान में आर्थिक मदद की गुहार की ।