दुखद खबर – मोमासर में कोरोना से एक और मौत
मोमासर में कोरोना से एक और मौत की सूचना मिल रहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमासर के वार्ड 18 निवासी इंदर सिंह राजपूत उम्र 55 वर्ष की तबियत 22 मई को खराब होने पर श्री डूंगरगढ भर्ती करवाया गया। जहाँ से 26 मई को बीकानेर रेफर किया गया।
बीकानेर के कोविड एमसीएच में इलाज के दौरान 27 मई की देर रात इंदर सिंह की मौत हो गयी। जिसका अंतिम संस्कार आज कोविड प्रोटोकॉल में किया गया।