राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1131, 55 नए मरीज आये
- राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 55 नए मरीज मिले, इनमें सबसे ज्यादा भरतपुर में में 23 मरीज मिले,इसके अलावा टोंक में 11, जोधपुर में 11, जयपुर में 3, कोटा में 2, अजमेर में 1 और बीकानेर में 1 मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 1131 हो चुकी है, ये आंकड़े Covid19india.org वेबसाइड के अनुसार है।