मोमासर – मंगलवार को हुई कोरोना जांच की रिपोर्ट आई, ये मिले पॉजिटीव
मोमासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को 12 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। 8 मोमासर के, 2 सत्तासर के, और 2 धीरदेसर चोटियां के थे।
आज आई जांच रिपोर्ट में 12 में से 2 कोरोना पॉजिटीव मिले है। जिनमे शिव मंदिर बास 50 वर्षीय पुरुष, और वार्ड 11 से 58 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए है। वही एक कि रिपोर्ट अभी अंडर प्रोसेस है।