मोमासर में अब आधे घण्टे में मिल सकेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट
भास्कर न्यूज मोमासर
आज तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया श्री डूंगरगढ, ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर संतोष आर्य ने मोमासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया एंव चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डा सीताराम यादव को मोमासर चिकित्सालय में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का 10 सिलेंडर का स्टाक रखने तथा आने वाले मरीजों की सही देख रेख करने के निर्देश दिये। चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया, पूर्व सरपंच जेठा राम भामू मौजूद थे, जिन्होंने चिकित्सालय की अव्यवस्था सुधारने की मांग की।
बाद में उपसरपंच जुगराज संचेती से मिलकर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गांव में लैब टेक्नीशियन लगा दिया गया है। इसके अलावा गाँव मे 5 बेड का कोविड सेंटर शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही रेपिड टेस्ट किट भी आ गयी है जो बुधवार को मोमासर चिकित्सालय में भेज दी जायेगीं इस किट से आधे घण्टे में कोरोना जांच की रिपोर्ट आ जायेगी।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गांव में झोला झाप इलाज करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए आज सभी मेडिकल एंव लेब वालों को चेतावनी दे दी गयी है। गांव में एक लेब बन्द मिली, उनको भी पटवारी द्वारा अवगत करवा दिया जाएगा।