♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जाने आज का राशिफल पँ. श्रवण भारद्वाज के साथ – मंगलवार, मई 25, 2021

जाने आज का राशिफल पँ. श्रवण भारद्वाज के साथ –
मंगलवार, मई 25, 2021
मेष – आज आप काफी प्रसन्न रहेंगे। कारोबार में शानदार वृद्धि से आपका मनोबल बढ़ेगा। परिजनों के साथ अच्छा समय बितायेंगे। सायंकाल पुराने मित्रों के साथ ग्रुप चर्चा कर सकते हैं। साहित्य और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मान प्राप्त हो सकता है। आपकी वैचारिक शैली में भी नयापन आयेगा। रुका हुआ धन आज आपको प्राप्त हो सकता है।
वृष – पिछले कई समय से व्यवसायिक अस्थिरता के बीच उम्मीद की नयी किरण जागेगी। आपसी सम्बन्धों को खट्टा न होने दें। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दूसरों की समस्याओं में स्वयं को न उलझायें। पैरों में थकावट जैसी अनुभूति हो सकती है। ऑफिस के कार्यों में अपनी दक्षता का परिचय देंगे।
मिथुन – रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। धन के लेन-देन को लेकर थोड़ा विवाद हो सकता है। प्रेम सम्बन्धों को लेकर धैर्य और संयम का परिचय देंगे। सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करें। ऑफिस के सहकर्मी आपसे काफी खुश रहेंगे। मानविकी विषयों पर उच्च अध्ययन कर रहे छात्रों को करियर के बेहतरीन विकल्प मिल सकते हैं।
कर्क – विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर लापरवाह हो सकते हैं। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को बॉस से परेशानी हो सकती है। घर के इन्टीरियर में सुधार करने की योजना बनायेंगे। साझेदारी के व्यवसाय में आपसी समझदारी की आवश्यकता है। अत्यधिक विचारों के कारण थोड़े कनफ्यूज हो सकते हैं।
सिंह – नये बिजनेस के आइडियाज़ आपको मिल सकते हैं। किसी रिश्तेदार से शुभ समाचार मिलेंगे। पुरानी कम्पनी का अनुभव आपके काफी काम आयेगा। जीवनसाथी के प्रेम भरे व्यवहार से आह्लादित रहेंगे। व्यापारिक अनुबन्धों से आपको लाभ प्राप्त होगा। आज आप परोपकार को काफी महत्व देंगे।
कन्या – अपना काम निकलवाने के लिये आप स्वार्थी भी हो सकते हैं। प्रोडक्शन से जुड़े प्रोजेक्ट्स में नया ऑर्डर लेने से पहले धन की व्यवस्था कर लें। दोस्तों के साथ आपकी समस्याओं को साझा करेंगे। लोन वगैरह के कारण कोई काम अटक सकता है। कोई नजदीकी व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है। इसीलिये सावधान रहें।
तुला – आपको सामाजिक कार्यों से काफी यश प्राप्त होगा। बैंकिंग से जुड़े अटके काम आसानी से बन जायेंगे। बच्चे आपका नाम रोशन करेंगे। बॉस आपके प्रदर्शन से बहुत खुश होगा और आपको शाबाशी दे सकते हैं। सेहत में सुधार होगा। सरकारी कारणों से रुके हुए कार्यों में गति आयेगी।
वृश्चिक – अनावश्यक कारणों से आपको घर से बाहर जाना पड़ सकता है। अधिकारियों से बहसबाजी न करें। मंहगी वस्तुओं को खरीदने से आपके बजट पर असर पड़ने की सम्भावना है। अपनी दिनचर्या व्यवस्थित व अनुशासित रखें। तला-भूना और बाहर का भोजन करने से बचें। अपने उत्तरदायित्वों के प्रति निष्ठावान रहेंगे।
धनु – धार्मिक रूझान के कारण घर के लोग आपसे खुश रहेंगे। क्लाइंट्स आपसे काफी खुश रहेंगे। आपको उत्तम कार्यों के लिये अवार्ड भी दिया जा सकता है। अपनी कमियों पर नियन्त्रण पाने का प्रयास करेंगे। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी सफलता मिल सकती है। पब्लिक रिलेशन का अच्छा लाभ लेंगे।
मकर – जीवनसाथी आपसे गिफ्ट की अपेक्षा रख सकते हैं। अपनी वाणी पर नियन्त्रण रखें। सभी कार्यों को सावधानी पूर्वक करें। सम्पत्ति के क्रय-विक्रय को लेकर थोड़े संशय में रहेंगे। जल्दबाज़ी के कारण आपके काम बिगड़ सकते हैं। भविष्य को लेकर डील करेंगे।
कुंभ – दोस्तों के साथ मौजमस्ती भरा समय बितायेंगे। आप कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे। काम धंधे को लेकर बड़ी प्लानिंग कर सकते हैं। सन्तान पक्ष से आपको सहयोग मिलेगा। बुद्धि और विवेक से निर्णय लेंगे। आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मीन – सन्तान के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। विवाहेत्तर सम्बन्धों से बचने का प्रयास करें। दूसरों की बातों में न आयें। मौसमी बीमारी घेर सकती है। आपको किसी पर भी पूर्ण भरोसा नहीं करना चाहिये। कानूनी पचड़ों में फँस सकते हैं।
पँ. श्रवण भारद्वाज
मोमासर – बीकानेर
8890785130


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000