साजा अनुभाग के अन्तर्गत आने वाले थानखम्हरीया रोड़ मुसवा चौक पर लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है
जबकी सबको पता है की रविवार को पुर्ण लॉकडाउन का जिला कलेक्टर बेमेतरा के आदेश के पालन नहीं हो रहा है मुसवा चौक पर हाटल चाय की दुकान किराना फल सब्जी की दुकान खुला हुआ है जानकारी के अनुसार बिना मास्स सेनिटाईजर एवं कोविनंड 19 का पालन नहीं है लोग बिना काम के घुमने लग रहा है ऐसे में एक तरह से शासन के दिशा निर्देश पर कोई भी अमल नही कर रहा है सबजी फल दवाई यह जरूर का है लेकिन चाय की दुकान हाटल खोल कर रखा गया है वह नियम विरोध हैं एसे कार्य करने वाले के ऊपर कार्य वाही होना चाहिए ता की इस तरह के और कोई भी गलती नही कर सकें शासन को चाहिए की ऐसे कानून को नजरअंदाज करने वाले के ऊपर कार्य वाही की जाए