हर अब हर बुथ तक के सेवा कार्यों की समीक्षा करेगी भाजपा
बीकानेर 23 मई 2021 | भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के सेवा ही संगठन अभियान की समीक्षा बैठक ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से रखी गई | संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के सामने ज़िलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कोरोना काल में बीकानेर देहात द्वारा किये सेवा कार्यों के बारे में बताया तथा कोरोना कुप्रधधन पानी की समस्या व राज्य सरकार द्वारा किसानों को कृषि कनेक्शन देने में सौतेला व्यवहार करने को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की |
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने अपने कार्यकर्ताओं द्वारा काढ़ा वितरण से लेकर मरीज़ों को दवाई ऑक्सीजन भोजन आदि कार्यों का विवरण दिया तथा किसान सम्मान निधी व डीएपी में भारी सब्सिडी देने के लिये केन्द्र सरकार का आभार जताया ।
पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल मेघवाल ने सेवा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये सेवा कार्यों के बारे में बताया तथा युवाओं के वेक्लीनेशन की प्रक्रिया में ग्रामीणों द्वारा स्लॉट बुकिंग में आ रही तकलीफ़ों के बारे में चिंता व्यक्त करी
लूणकरनसर विध्यालय सुमित गोदारा ने एंबुलेंस की सुविधाओं सहित केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम नेघवाल द्वारा की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में बताया |
संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी ने बीकानेर देहात को कोराना से प्रभावित परिवारों से संपर्क कर उन्हें संबल देने की बात कही ।
प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पूनियाँ ने बताया कि कल से भाजपा देहात के हर बुथ तक कार्यक्रताओं से संपर्क कर सेवा कार्यों का फ़ीडबैक लिया जाएगा ।
बैठक में ज़िला महामंत्री कूंभाराम सिद्ध , मोहन ढाल , उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड हनुमान जैन , श्याम पंचार्रिया , जुगलसिंह अगरसिंह कानाराम गोदारा , कोजुराम सारस्वत, भंवरलाल जांगीड,इमरान राइन सहित जिलापदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष साथ रहे !