सोमवार को मोमासर सहित इन केंद्रों पर लगेगा 18+ को वैक्सीन
बीकानेर शहर में युवाओं का हुआ इंतजार खत्म आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा। RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार शहर की हर डिस्पेंसरी और हाॅस्पिटलों में होगा 18 से 44 आयु वर्ग में वैक्सिनेशन। समय का ध्यान रखते हुए अपना स्लाॅट बुक करवा लें। शहर की हर डिस्पेंसरी और हाॅस्पिटलों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र नापासर, देशनोक, मोमासर सहित श्रीडूंगरगढ़ के लिए ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा।
वहीं बीकानेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 45+ का भी वैक्सिनेशन होगा। युवा में वैक्सिनेशन को लेकर काफी उत्साह देखा गया है। हर दिन शाम 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होने का इंतजार करते हैं। आज इनका इतंजार खत्म ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा।