केंद्रीय मंत्री ने मोमासर को दी दो ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन
बीकानेर के लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाई हैं। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र का भी विशेष ख्याल रखते हुए 7 ऑक्सीजन कन्सट्रेटर मशीनें प्रदान की गई है।
जिन में से 5 मशीनें श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 2 मशीने मोमासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी गयी हैं।
मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि मंत्री जी से बात हो गयी है, उन्होंने जल्द ही दोनों मशीनें मोमासर भिजवाने का आश्वासन दिया है।