गांवो में कहीं बारिश, कहीं आंधी तो कहीं ओले, देखें वीडियो
मोमासर सहित आसपास के गांवों में जहां शुक्रवार शाम को आंधी और हल्की बारिश हुई वही शनिवार को नही मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा।
सुबह सुबह जहां धूप खिली तो दोपहर बाद मौसम बदल गया, मोमासर, आडसर, सत्तासर, भादासर, लाछड्सर, सुरजनसर आदि गांवो में आंधी, बरसात तो कहीं ओले गिरे।
मौसम बदलने से वातावरण में ठंडक हो गयी
[yotuwp type=”videos” id=”J4eoSf77VPg” ]