जेईई मेन 2020 में परीक्षा केंद्र 3 मई तक बदले जा सकते है।
जेईई मेन 2020 के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार करने और परीक्षा केंद्र बदलने के लिए तीन मई तक का अवसर दिया गया है। एनटीए की अधिकृत वेबसाइड पर जारी सूचना के अनुसार अब अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र आवेदन फॉर्म में भरी गई उसकी प्राथमिकता के अनुसार दिए जाएंगे। लेकिन अगर प्रशासनिक कारणों से अगर परीक्षा केंद्र बदला जाता है तो एनटीए का निर्णय ही अंतिम माना जायेगा।
सभी अभ्यर्थी वेबसाइड पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म में भरे गए विवरण को जांच ले और आवश्यक होने पर गलतियों में सुधार कर लेवे।