मोमासर – घर घर जाकर वितरित कर रहें है मास्क और सेनेटाइजर
जीतेगा मोमासर, हारेगा कोरोना अभियान
गाँव में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए अब युवा संगठन और ट्रस्ट आगे आ रहे है। शनिवार को मोमासर में स्व.शुभकरण सेठिया चैरिटेबल ट्रस्ट के आर्थिक सौजन्य से CHC मोमासर में टीकाकरण के दौरान टीकाकरण करवाने आये सभी लोगों को मास्क, सेनीटाईजर, आयुर्वेदिक काढा का वितरण किया गया।
इसके साथ ही चिकित्सा प्रभारी एवं चिकित्सालय स्टाफ को भी वितरण किया।
इससे पहले कल हनुमानधोरा बास में भी यह वितरण किया इस दौरान गाँव के प्रख्यात पेन्टर बजरंग सुथार के घर जाकर ऑक्सोमीटर से ऑक्सीजन चैक की तथा मास्क,काढा,सेनीटाईजर दिये तथा कोरोना से मृतक परिवार भीयाराम प्रजापत, सम्पत प्रजापत, महावीर प्रजापत के घर यह सामग्री वितरित की तथा कोरोना संक्रमित लोगों का ऑक्सोमीटर से ऑक्सीजन चैक की।
यह सामग्री पूरे गाँव में वितरण की जा रही है।
इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य बीकानेर सुभाष कमलिया, पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, जितेन्द्र सैनी, रणजीत पटवारी सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।