मोमासर सहित इन केंद्रों पर होगा कल 18+का वेक्सिनेशन
बीकानेर में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर युवाओं और बुजुर्गो में बड़ा उत्साह है। 45+ आयु वर्ग में बिना स्लाॅट बुक किए टीकाकरण होता है तो वहीं 18 से 44 आयु वर्ग में सबसे पहले ऑनलाइन स्लाॅट बुक करवाने की होड़ मची रहती हैं। 9 बजते ही मोबाइल पर बैठ जाते हैं।
बीकानेर RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में कोरोना वैक्सीन आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा।