♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सेवा ही संगठन के तहत पूर्व जिला अध्यक्ष स्व:सहीराम दुसाद के पुत्र ने भेंट की दवाइयां

बीकानेर (देहात)भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष स्व:, सहीराम जी दुसाद के पुत्र समाज सेवी मोहनलाल दुसाद ने कोरोना काल में लूनकरनसर ब्लॉक के सुरनाणा पीएचसी में 10,000 पेरासिटामोल , 5 टेंप्रेजर गन , 5 ऑक्सी मीटर , 2 नीमो लाइजर मशीन एसडीएम भागीरथ शाख , प्रभारी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ  हिराम नाथ सिद्ध , सुरनाणा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ शिव कुमार ,नर्सिंगकर्मी राम निवास गोदारा को भेट की |
भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवर लाल जांगिड़ , समाज सेवी संतराम भोभरिया , जिला महामंत्री मदन दास स्वामी , फकीर चंद सोखल ,  युवानेता चन्द्र प्रकाश मेघवाल मौजूद रहे |
इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी डॉ हीराम नाथ सिद्ध ने भामाशाह मोहन लाल दुसाद व भाजपा ओबीसी मोर्चा का धन्यवाद ज्ञापित किया |
तथा आवश्यकता पड़ने अन्य पीएचसी व सीएचसी में सहयोग का आग्रह भी किया |
ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवर लाल जांगिड़ ने हर सहयोग के लिए भरोसा दिलाया |


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000