18+ के लिए मोमासर वाले इंतज़ार ना करें, कल लगेगा 45+ के टीका
डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर शहर में केवल पीबीएम अस्पताल में ही 18 से 44 आयु वर्ग में वैक्सिनेशन होगा। इसके अलावा देशनोक, नापासर, लूणकरणसर, महाजन, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ में भी 18 से 44 आयु वर्ग में वैक्सिनेशन होगा
इसके अलावा 45+ आयु वर्ग में बीकानेर के लगभग 27 CHC/PHC/SC/UPSC पर COVISHIELD और Covaxin की अलग-अलग डोज लगेगी। देखें लिस्ट कहां कहां कौनसी वैक्सीन लगेगी