♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG तैयार, आज होगी लॉन्च


भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच आज सोमवार (17 मई) को बहुत ही अहम दिन है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से बनाई गई एंटी कोरोना दवा 2-डीजी की पहली खेफ आज बाजार में लॉन्च होने वाली है। डीआरडीओ की एंटी कोरोना दवा 2DG की 10 हजार डोज बनकर तैयार है, जिसे आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सुबह 10.30 बजे लॉन्च करेंगे। मार्केट में आते ही ये दवा एक-दो दिनों बाद कोरोना मरीजों को मिलने लगेगी। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना दवा 2DG की 10 हजार डोज हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैब में तैयार हुई है।
डीआरडीओ के अधिकारियों ने कहा कि दोनों मंत्री राजनाथ सिंह और हर्षवर्धन द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दवा 2-डीजी की पहली खेप लॉन्च की जाएगी।
मई की शुरुआत में एंटी कोविड ड्रग 2DG को मिली मंजूरी
रक्षा मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने डीआरडीओ द्वारा बनाई गई एंटी कोविड ड्रग 2-डीजी दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूदी दे दी है।
रक्षा मंत्रालय 8 मई को कहा कि दवा के क्लिनिकल परीक्षण 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) से पता चला है कि यह अस्पताल में भर्ती मरीजों की तेजी से रिकवरी में मदद करता है। इसके अलावा यह दवा मरीजों को ऑक्सीजन और अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत को भी कम करेगा। ये दवा कोरोना के सामान्य से गंभीर मरीजों को दी जा सकती है।
पानी में घोलकर पीना होगा ये एंटी कोविड ड्रग
मंत्रालय ने कहा था कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में रोगियों को गंभीर ऑक्सीजन निर्भरता का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है। ये दवा संक्रमित कोशिकाओं पर असरदार है, इसलिए इस दवा के उपयोग से मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होगी। ये दवा पाउडर के रूप में एक पैकेट यानी सैसे में आएगी। जिसे मरीजों कोपानी में घोल कर पीना होगा


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000