मोमासर में इन क्षेत्रों में आए आज कोरोना पॉजिटीव
मोमासर में कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे हर वार्ड में पहुंच रहा है, और हमारी लापरवाही ये है कि कोरोना म्हारो के बिगाड़ लेसी। अब लापरवाही बन्द करो सतर्क रहो घरों में रहो।
आज आई लिस्ट में वार्ड 9 में 35 वर्षीय पुरुष, वार्ड 4 में 59 वर्षीय पुरुष, वार्ड 8 में 40 वर्षीय पुरुष, 38 वर्षीय महिला, वार्ड 19 में 17 वर्षीय बालिका, 70 वर्षीय महिला, वार्ड 3 में 65 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है। इसके अलावा लालासर में 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटीव मिली है।
कल हुई जाँच में 23 मोमासर की, 1 लालासर, 2 सत्तासर और 2 राजलदेसर के मरीजों की कोरोना जांच की गई थी।