18+ का स्लॉट 9 बजे खुलेगा, अब दूसरी डोज 12 सप्ताह बाद लगेगी
बीकानेर में शुक्रवार को 20,000 COVISHIELD डोज मिलने के बाद आज शनिवार को लगभग 40 शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सिनेशन का कार्य किया गया। RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा। कल रविवार को भी सभी जगहों पर 18 से 44 आयु वर्ग में वैक्सिनेशन होगा।
नोट: रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा। जिसमें प्रथम डोज के लिए ही स्लाॅट बुक करें। अन्य ना करें। 45+ आयु वर्ग के लिए बीकानेर में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है इसलिए अनावश्यक परेशान ना हों डिस्पेंसरियों के चक्कर लगाकर
बड़ी खबर सामने आई है। अब वैक्सीन लगवाने वालों को उस तारिख से 12 सप्ताह बाद दुसरी डोज लगेगी। देखें सुची–