ये लापरवाही बहुत महंगी पड़ रही है, लेकिन समझ नही आ रहा
मोमासर में कोरोना धीरे धीरे विकराल रूप ले रहा है लेकिन ग्रामीणों को अब भी समझ नही है। ना मास्क सही से लगाते है और ना ही घरों में बैठते है।
मोमासर में एक परिवार अपने तीन सदस्यों को कोरोना की वजह से खो चुका है, लेकिन उसके बाद भी लोगों की लापरवाही कायम है। इनके लिए अपने और अपने परिवार से ज्यादा घूमना फिरना है, मंडली जमा कर बातें करना है।
अरे ये मंडलियां तो आप कोरोना काल जाने के बाद भी जमा सकते हो, कुछ तो अपनी जिम्मेवारी को भी समझो।
प्रशासन द्वारा या तो सख्त कदम नही उठाया जा रहा है जो लॉकडाउन का पालन करते नजर नहीं आ रहे है।
ग्राम पंचायत और पुलिस प्रशासन को चाहिए सख्त कदम उठाये, क्योंकि अब भी वक़्त है जब हम कोरोना को काबू में कर सकते है। वरना हालात क्या होंगे ये अकल्पनीय है।