मोमासर – कोरोना का कहर, एक ही परिवार में तीसरी संदिग्ध मौत, देखें फ़ोटो
मोमासर में अभी कुछ दिन पहले भींवराज प्रजापत की कोरोना की मौत हुई थी। उससे पहले इसके भतीजे सम्पत की मौत भी कोरोना की वजह से हुई थी।
आज इनके ही परिवार में भींवराज प्रजापत के पुत्र महावीर प्रजापत की मौत हो गयी। महावीर को पिछले दिनों तबियत खराब होने पर बीकानेर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां आज इनकी मौत हो गयी।
हालांकि चिकित्सा विभाग इस मौत को कोरोना से हुई है ये मान रहा है, लेकिन महावीर का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया गया। अगर महावीर की मौत कोरोना से नही है तो अंतिम संस्कार सामान्य हिन्दू रीति से क्यों नही किया गया।
स्थानीय चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव के अनुसार जो बीकानेर चिकित्सालय द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया है उसमें मौत का कारण हार्ट अटैक और निमोनिया बताया गया है। लेकिन अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल में हुआ।
शायद ये विभाग का मृत्य के आंकड़े दबाने का प्रयास है।
अंतिम संस्कार में पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया, पूर्व सरपंच जेठा राम भामू, चौकी प्रभारी रामनिवास मीणा, मोमासर पटवारी मौजूद थे। शव को सीधे श्मशान भूमि ले जाया गया।