बज्जू तेजपुरा में बना 20 बेड का क्वारेंटिंन सेंटर
बज्जू :- बज्जू तेजपुरा में कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार निर्देशानुसार ग्राम पंचायत में 20 बेड का क्वारेंटिंन कक्ष बनाया गया । रोशनलाल भाम्भू ने बताया कि तेजपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक बड़े कक्ष में 20 बेड का क्वारेंटिंन सेंटर बनाया गया है जिसमे कोरोना संक्रमित लोगो के ठहरने की व्यवस्था रहेगी । तथा जरूरत पड़ने पर महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था कर दी जाएगी ।
इस दोरान स्कूल प्रभारी रामचंद्र भाम्भू, सरपंच प्रतिनिधि रोशनलाल भाम्भू, पोकरराम सियाग, पूनमचंद सहित ग्राम पंचायत प्रशासन के कार्मिक उपस्थित रहे ।