मोमासर गाँव में पेयजल समस्या का समाधान किया जाए – कमलिया
मोमासर श्री डूंगरगढ उपखण्ड का सबसे बड़ा गाँव है, लेकिन जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को बार बार अवगत करवाने के बाद भी गाँव में हो रही पेयजल समस्याओ का समाधान नही किया जा रहा है। गर्मी का मौसम है और पानी की किल्लत सबसे बड़ी समस्या है।
इस बारे में जिला परिषद सदस्य रजनी कमलिया और पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख गांव की पेयजल समस्या से अवगत करवाते हुए इसका समाधान करने की मांग की है।
कमलिया ने बताया कि मोमासर के हनुमानधोरा स्थित ट्यूबवेल को विभाग ने प्रयाप्त पानी होते हुए भी फेल घोषित कर दिया है और इसका सारा सामान भी निकाल लिया है। जिससे पेयजल संकट खड़ा हो गया है। इसी प्रकार नाहटा ट्यूबवेल के पास बना ट्यूबवेल भी खराब पड़ा है।
गांव में गणेश धोरा के पास बना ट्यूबवेल भी खराब पड़ा है, इसके साथ ही भोमियाजी मंदिर के पास बने ट्यूबवेल को भी विभाग ने पानी होते हुए भी बन्द कर रखा है।
पानी की किल्लत होने के कारण ग्रामीणों को टैंकर से पानी मंगवाना पड़ता है, और एक टैंकर पानी के 500रु लगते है। जो इस कोरोनाकाल मे बहुत ज्यादा है।