कोरोना काल मे तेंदू पत्ता संग्राहकों को अब होगा नगद भुगतान
पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने वनमंत्री को लिखा था खत नगद भुगतान करने की थी मांग
रायपुर 13 मई 2021 – तेंदूपत्ता संग्राहकों को बस्तर में बढ़ी मात्रा में तेंदुपत्ता तोड़ने का कार्य वनवासियों द्वारा किया जाता रहा है, जिसका पारिश्रमिक राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाता है ।कोरोना काल मे संग्राहकों को इससे परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राज्य के वन मंत्री मो अकबर से व विधायक दल की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया था कि संग्राहकों की परेशानी देखते हुए उनको वर्तमान में नगद भुगतान किया जाय।
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के अनुरोध पर कोविड संक्रमण के वर्तमान फैलाव के कारण संग्राहकों को बैंक आने-जाने से संक्रमण के खतरे और लाॅकडाउस की स्थिति के कारण बैंक भी नागरिकों हेतु अभी तक खोले नहीं गए को दृष्टिगत रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक की राशि को नगद के रूप में भुगतान की अनुमति आदेश जारी कर दिये है ।
पीसीसी अध्यक्ष ने इस छूट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वन मंत्री मो अकबर को धन्यवाद देते हुये कहा कि इस आदेश से तेंदूपत्ता संग्राहको को कोविड के समय बड़ी राहत मिल गई है।