बहु ने ससुर के साथ मिलकर कर की पति की हत्या, 10 दिन बात खुला हत्या का राज
नाचना क्षेत्र में गत दिनों सुर्खियों में आए हत्या के मामले की गुत्थी सुलझ गई है। मामले में मृतक की पत्नी व पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि गत 6 मई को भोमराज पुत्र मुकेश कुमार मेघवाल निवासी आसकन्द्रा ने पुलिस थाना नाचना में रिपोर्ट पेश की थी कि उसके छोटे भाई हीरालाल की मृत्यु 25 अप्रेल की रात को होने पर अलगे दिन 26 अप्रेल शाम को हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया था। हीरालाल की मृत्यु के बाद व अन्तिम संस्कार से पूर्व खींचे गए फोटो देखने पर मृतक के शव पर जगह-जगह जलने जैसे घाव दिखाई दिए। ऐसे में उन्हें हीरालाल की मृत्यु के संबंध में संदेह हुआ। इस पर मृतक के भाई भोमराज ने नाचना थाने में रिपोर्ट पेश की। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
दफनाए गए शव को निकाला
अनुसंधान के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मृतक हीरालाल के दफनाए गए शव को तहसीलदार पोकरण की उपस्थिति में फिर से निकालकर मेडिकल टीम की ओर से पोस्टमार्टम करवाया गया।
साक्ष्यों के अनुसंधान से सामने आई कहानी
पुलिस की ओर से गवाहों से अनुसंधान कर प्रकरण की परिस्थितिजनक साक्ष्यों का गहनता से विश्लेषण किया गया। जानकारी यह सामने आई कि गत 25 अप्रेल के मृतक हीरालाल व उसकी पत्नी घर के भीतर अकेले ही सोए थे और मृतक का पिता मुकेश कुमार, मृतक की भाभी तथा बाल बच्चे घर से बाहर आगे चौकी के नीचे सोए थे। मृतक की माता अपने पीहर गई हुई थी। मृतक का घर चारो ओर से बंद होने से केवल मुख्य दरवाजा व बैठक के दरवाजे से ही भीतर प्रवेश संभव था। शेष किसी ओर तरीके से घर के भीतर प्रवेश संभव नहीं था। ऐसे में हीरालाल की मौत के बारे में मृतक की पत्नी पारले पर संदेह हुआ। पारले से जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका पति हीरालाल कोई काम नहीं करता था, शराबी था। वह आए दिन लड़ाई झगड़ा भी करता था। इस वजह से उसके अपने ससुर से लम्बे समय से अवैध संबंध थे। गत 25 अप्रेल को शाम को ससुर ने उसे दो नींद की गोलियां दी और कहा कि शाम को गोली खिलाकर हीरालाल को गहरी नींद आने पर करंट लगा देना। सभी खाना खाकर सो गए। ससुर, जेठानी व बच्चे बाहर सो गये। वह और उसका पति चौक में सो गए।
पहले किया बेहोश, फिर करंट किया चालू
पारले ने कबूला कि रात्रि करीब 11:30 बजे नींबू पानी में गोलियां डालकर पति को पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद उसने एक्संटेंशन बोर्ड लगाकर उसमें तार डालकर पति के कानों में डालकर कंरट चालू कर दिया। करीब 10-15 मिनिट चालू रखकर उसने बंद कर दिया। उसके पति हिले डुले नही। उसके बाद वह सो गई। सुबह उसके ससुर मुकेश कुमार ने गांव वालों को बुलाया व कंपाउडर को बुलाया तो उसका पति मरा हुआ था। इसके बाद पारले के पीहर पक्ष वालों को भी बुलाया। उसके पिता, चाचा, भाई व जेठ भेमराज ने पुलिस कार्रवाई के लिए कहा, लेकिन मृतक के पिता मुकेश कुमार नही माने। शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक हीरालाल के शरीर पर स्पष्ट चोटें होने के बावजूद पोस्टमार्टम नहीं करवाने, कई जनों के कहने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करवाने और अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पारले पत्नी हिरालाल मेघवाल और मुकेश कुमार पुत्र कबीराराम मेघवाल निवासी आसकन्द्रा को गिरफ्तार किया गया।
ये थे टीम में शामिल
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में नाचना वृत्ताधिकारी हुकमाराम विश्नोई, नाचना थानाधिकारी रमेश कुमार ढाका, हेड कांस्टेबल डालूराम व मूलाराम, कांस्टेबल संदीप कुमार, रतिराम, भूपेन्द्रसिंह, लक्ष्मी, छोटी कुमारी आदि शामिल थे।