मोमासर – बेवजह घूमने वालों सुधर जाओ वरना अब हो जाओगे क़वारेन्टीन
आज मोमासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है
गांव के ऐसे करोना संक्रमित व्यक्ति जो अपने घर पर आइसोलेट नहीं हो पाते हैं अथवा वे संक्रमित जो बार-बार घर से बाहर घूमते हैं या गाइडलाइन का उल्लंघन करते हैं ऐसे लोगों को इन सेंटरों में रखना है। एंव ऐसे लोगो की कोरोना जांच की जाएगी। जब तक कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव नही आती है तब तक उनको इन सेंटर पर ही रखा जाएगा।
उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि 15 बेड पर सभी बेड धारकों को एक नहाने की साबुन और एक कपड़ा धोने की साबुन, सेनेटराइज की बोतल, मास्क पानी की बोतल, ग्लूकोस पाउच सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा बाथरूम में बाल्टी, मग, साबुन, पीने का पानी लाइट, पंखे कूलर की व्यवस्था की गई । उपसरपंच ने बताया कि गांव ने कोविड सेंटर ख़ोलने की मांग की जा रही। जिससे कोविड मरीज को समय पर पूरा इलाज मिल सके।
ऐसे करोना संक्रमित व्यक्ति जो अपने घर पर आइसोलेट नहीं हो पाते हैं अथवा वे संक्रमित जो बार-बार घर से बाहर घूमते हैं या गाइडलाइन का उल्लंघन करते हैं ऐसे लोगों को इन सेंटरों में रखना है।