मोमासर में शुरू हुआ 15 बेड का क्वारंटाइन सेंटर, देखें वीडियो
आज मोमासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि 15 बेड पर सभी बेड धारकों को एक नहाने की साबुन और एक कपड़ा धोने की साबुन, सेनेटराइज की बोतल, मास्क पानी की बोतल, ग्लूकोस पाउच सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा बाथरूम में बाल्टी, मग, साबुन, पीने का पानी लाइट, पंखे कूलर की व्यवस्था की गई । उपसरपंच ने बताया कि गांव ने कोविड सेंटर ख़ोलने की मांग की जा रही। जिससे कोविड मरीज को समय पर पूरा इलाज मिल सके।
इसके अलावा गांव के भामाशाहों ने भी आश्वासन दिया है की कोरोना की जंग में किसी भी प्रकार की जरूरत हो उसे पूरा किया जाएगा।
जो बीएलओ सेंटर को संभालेंगे उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है । इससे पहले आज पूरे सेंटर को सैनिटाइज किया गया ।
[yotuwp type=”videos” id=”05NmfuIfryI” ]