♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लॉकडाउन में श्रमिकों के आने जाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे बनाये पास

10 मई से 24 मई तक राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन में अनुमत श्रमिकों के आवागमन व श्रमिक वर्ग के पलायन को रोकने के वेवपोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सोमवार से प्रारम्भ हो चुका है।
लाॅकडाउन में राज्य सरकार द्वारा अनुमत उद्योग व निर्माण इकाईयों को अपने कार्मिकों व श्रमिकों को ट्रांजिट पास उपलब्ध करवाना होगा। यह शिफ्ट प्रारम्भ होने के 1 घंटे पहले व खत्म होने के 1 घंटे बाद तक वैध रहेगा।  सभी उद्योग व निर्माण की इकाईयां शीघ्र ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, जिससे श्रमिकों व कार्मिकों को आवागमन में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस तरह से  करना होगा पंजीकरण
https://covidinfo.rajasthan.gov.in  पर जाकर e-Intimation by Industries  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया तीन अलग अलग चरणों में होगी, जिसमें प्रथम चरण में इकाई द्वारा ऑनलाइन एक बार ही पंजीकरण करना होगा। द्वितीय चरण में वाहन विवरण तथा तृतीय चरण में श्रमिक व अन्य कार्मिक का विवरण भरना होगा, तत्पश्चात् एक पावती तथा आईडी जनरेट होगी


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000