जूम मीटिंग कर युवाओं ने कोरोना को लेकर दिए सुझाव
मोमासर में आज युवाओं ने उपसरपंच जुगराज संचेती के साथ ऑनलाइन जूम मीटिंग करके कोरोना को लेकर गांव में किए जा रहे कार्यों के साथ अपने सुझाव भी दिए। युवाओं ने बताया कि गांव में कोरोना की जांच बढ़ाई जाए और इसके लिए जरूरी है जांच के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। कोरोना के लक्षण वाला मरीज जो मन में बैठे भय के कारण चिकित्सालय में नही जाता है और गांव के मेडीकल या अनाधिकृत चिकित्सक से अपना इलाज करवाता है। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति का सही तरीके से इलाज भी नही हो पाता और वो दुसरो को भी संक्रमित करता है। इसके अलावा गांव में कोविड सेंटर जल्द खुलवाने के प्रयास किये जायें, जिससे मरीज का समय रहते इलाज हो सके। गॉंव में कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना हो अगर इसके लिए जरूरी हो तो बाहर से पुलिस जाप्ता बुलाया जाए। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि मोमासर में भामाशाहों से बात की गई है। और उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया है कि कोरोना की जंग में जितनी आर्थिक सहायता की जरूरत हो वो पूरी की जाएगी। कोविड सेंटर के लिए कलेक्टर ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की जाएगी।
वहीं गाँव के युवाओं ने भी ग्रामीणों को जागरूक करने, गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करने की जिम्मेदारी ली।
मीटिंग में सुरेंद्र सेठिया, जितेंद सैनी, विनीत शर्मा, रणजीत पटवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।