प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कोविड सेंटर खोला जाएगा
बढ़ते कोरोना संक्रमण को काबू में करने के प्रयास में अब सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 14 चारपाई का कोविड सेंटर खोला जाएगा। विकास अधिकारी श्री डूंगरगढ ने एक आदेश जारी करते हुए लिखा है कि सभी ग्राम पंचायत स्तर पर 12.05.21 से 15 चारपाई का कोविड सेंटर राजकीय विद्यालय में स्थापित किया जाए।
गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए ग्रामीण स्तर पर पिछले कुछ दिनों में गांवों में कोविड सेंटर ख़ोलने की मांग की जा रही थी
जारी आदेश में 11.05.21 की जगह लिखा 11.07.21
ग्राम पंचायतों को जारी आदेश में जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा वीसी 11.05.21 की जगह 11.07.21 लिखा गया और इसकी कॉपी सभी सम्बंधित को भेज दी गई। खबर ही खबर द्वारा जब इसकी जानकारी विकास अधिकारी को दी उन्होंने ऑपरेटर की गलती बताते हुए इसको सुधारने की बात कही।