कोविड सेंटरो में योग शिक्षकों की सेवाएं शुरू की जाएं
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व उत्तर भारत जोन प्रभारी राजस्थान योगगुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया सोमवार रात्रि 10 बजे ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से योग महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक योगगुरु मंगेश त्रिवेदी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिससे देश के तमाम राज्यों से जुड़े योग शिक्षको द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना वैश्विक महामारी में तनावमुक्ति व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योगाभ्यास बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है लाखों लोगों ने योग का अभ्यास करते हुए वैश्विक महामारी में ठीक हुए हैं।
महासंघ द्वारा लगातार ऑनलाइन योग कक्षाएं संचालित कर देश वासियों की सेवा कर रहे हैं। अब देश के तमाम कोविड सेंटरो में सात दिवसीय निःशुल्क ऑनलाइन व ऑफलाइन योग कक्षा के द्वारा कोरोना योद्घाओं के रूप में सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं।
सभी विभागों में ज्ञापन अभियान द्वारा अवगत करवाया जायेगा। योग चिकित्सा पद्धति की बढ़ती लोकप्रियता देश के तमाम डाॅक्टर व एक्सपर्ट तथा डब्ल्यू एच ओ भी योग को दिनचर्या में शामिल करने के लिए आह्वान करते हुए कहते हैं की योग चिकित्सा के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक स्तर पर व्यक्ति का सर्वागीण विकास सम्भव है।