हनुमान बेनीवाल फिर हुए कोरोना संक्रमित, संसद सत्र में भाग नहीं ले सकेंगे
लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संसद सत्र से पहले सांसदों की हुई कोविड-19 जांच में वे ‘पॉजिटिव’ आ गए। ऐसे में अब बेनीवाल फिलहाल के लिए सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे।
जांच के दौरान लोकसभा के चार अन्य सांसद भी संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें मीनाक्षी लेखी, बीजेपी, दिल्ली, हनुमान बेनिवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, नागौर, राजस्थान, गोड्डेटी माधवी, वाईएसआर कांग्रेस, आंध्र प्रदेश, प्रताप राव जाधव, शिवसेना, महाराष्ट्र, जनार्दन सिंह सिगरीवाल, बीजेपी, बिहार शामिल हैं।