आडसर में इस तरह जागृत किया जा रहा है ग्रामीणों को
ग्राम आड़सर के ग्रामीण कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पूरी सर्तकता बरत रहे है। इसी को देखते हुए आज ग्राम पंचायत द्वारा गांव में प्रचार प्रसार करवा कर 10 मई से 24 मई तक लॉक डाऊन का पूर्ण पालन करने की हिदायत दी गई है।
सरपंच प्रतिनिधी शिव भगवान जोशी, शिव स्वामी बिरबल स्वामी, ओम प्रकाश जोशी ने गांव की हर गली में जाकर लोगो को इस महामारी से पूर्ण सर्तक रहने के लिए लोगो कोजागृत किया ।
गांव में प्रशाशन की गाईड लाईन का पूर्ण पालन हो ग्रामीणो को किया जागृत
[yotuwp type=”videos” id=”fhC5tUa96jc” ]