मोमासर – प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक, देखें वीडियो
ग्राम पंचायत मोमासर द्वारा ग्रामीणों को कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने, मास्क लगाकर रखने, हाथ बार बार धोने के बारे में प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है।
उपसरपंच जुगराज संचेती से बताया कि पिछले कुछ दिनों से गाँव मे कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है इसके लिए ग्रामीणों का जागरूक होना जरूरी है क्योंकि जब तक हर ग्रामीण अपनी जिम्मेदारी को समझेगा तभी हम कोरोना की चेन को तोड़ सकते है।
[yotuwp type=”videos” id=”Tubku3AvoRg” ]