मोमासर में जल्द से जल्द कोविड सेंटर ख़ोलने की मांग
मोमासर में भोमियाजी मन्दिर के आगे भौमिया जी कोरोना वारियर्स द्वारा सरदार शहर में निर्मित कोरोना रोधी आयुर्वेदिक काढा पाऊच वितरण का शुभारंभ किया ।
कोरोनाकाल मे पूरे मोमासर में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए भोमियाजी कोरोना वारियर्स द्वारा पूरे गाँव मे निशुल्क आयुर्वेदिक काढा पाऊच वितरण किया जावेगा ।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर के नाम पत्र लिखकर मोमासर में कोविड सेंटर ख़ोलने की मांग की गई। पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया ने बताया कि मोमासर और आसपास के गांवों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा। ऐसे मोमासर में कोविड सेंटर का होना जरूरी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम लिखे हुए पत्र को CHC मोमासर के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को दिया गया।
इस दौरान पूर्व सरपंच जेठा राम भामू , समाजसेवी अशोक साखोलिया , भाजपा मोमासर मंडल के पूर्व महामंत्री जितेन्द्र सैनी , भाजपा युवा मोर्चा मोमासर के मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रजापत , प्रतापमल नाहटा , सुरेश जोशी , रणजीत भामू, भंवर लाल पाडर , हरिराम बेरा , प्रह्लाद भामू सहित काफी लोग उपस्थित थे।